आस्ट्रेलिया के हाथों टेस्ट क्रिकेट श्रृंखला में भारत की 0-4 से शिकस्त के बाद टीम इंडिया आईसीसी की नवीनतम टेस्ट टीम रैंकिंग में एक स्थान के नुकसान से तीसरे स्थान पर खिसक गई.
माइकल क्लार्क की आस्ट्रेलियाई टीम चौथे स्थान पर बरकार है लेकिन उसके और भारत के समान अंक हैं. श्रृंखला की शुरूआत दूसरे स्थान और 118 अंक के साथ करने वाले भारत को सात अंक का नुकसान उठाना पड़ा है और उसके 111 अंक हैं जबकि चौथे स्थान पर मौजूद आस्ट्रेलिया को इस श्रृंखला के आठ अंक का फायदा हुआ है और उसके भी 111 अंक हैं. दशमलव अंक तक गणना करने पर महेंद्र सिंह धोनी की टीम आस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ देती है. भारत के 111.10 रेटिंग अंक जबकि आस्ट्रेलिया के 110.80 अंक हैं.
आस्ट्रेलिया के पास हालांकि भारत को पीछे छोड़ने का मौका होगा क्योंकि उसे सात अप्रैल से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट की श्रृंखला खेलनी है. दुनिया की तीसरे नंबर की टीम बनने के लिए आस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज को 1-0 या इससे बेहतर अंतर से हराना होगा.
सोलह दिसंबर 2010 से भारत के रेंटिंग अंक 129 से गिरकर 111 पर पहुंच गए हैं. पिछले 13 महीने में भारत ने दक्षिण अफ्रीका से उसकी सरजमीं पर 1-1 से श्रृंखला बराबर खेली जबकि वेस्टइंडीज को वेस्टइंडीज में 1-0 से हराया.
टीम इंडिया को इसके बाद इंग्लैंड ने अपने देश में 4-0 से हराया जबकि धोनी की टीम ने घरेलू श्रृंखला में वेस्टइंडीज को 2-0 से शिकस्त दी. टीम को इसके बाद आस्ट्रेलिया में 0-4 से हार झेलनी पड़ी. आईसीसी की टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में श्रृंखला समाप्त होने के बाद ही अपडेट किया जाता है.