scorecardresearch
 

यासिर हमीद ने पीसीबी से माफी मांगी

पाकिस्तान के टेस्ट बल्लेबाज यासिर हमीद ने कहा कि उन्होंने 2010 साल के शुरू में ‘न्यूज आफ द वर्ल्ड’ इंग्लिश टैबलाइड में दिये साक्षात्कार में टीम के अपने साथी खिलाड़ियों पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगाने के लिये पीसीबी से माफी मांगी है.

Advertisement
X

पाकिस्तान के टेस्ट बल्लेबाज यासिर हमीद ने कहा कि उन्होंने 2010 साल के शुरू में ‘न्यूज आफ द वर्ल्ड’ इंग्लिश टैबलाइड में दिये साक्षात्कार में टीम के अपने साथी खिलाड़ियों पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगाने के लिये पीसीबी से माफी मांगी है.

हमीद ने कहा, ‘हां, मैंने बोर्ड से माफी मांगी है. मैंने कहा है कि मैं उनसे माफी मांगता हूं क्योंकि मैंने खिलाड़ियों की आचार संहिता का उल्लघंन किया है जिसके मुताबिक किसी भी व्यवसायिक करार या मीडिया में बोलने से पहले खिलाड़ियों को टीम प्रबंधन से अनुमति लेनी पड़ती है.’

उन्होंने कहा, ‘मैंने बोर्ड को हालांकि बता दिया कि मुझे इस साक्षात्कार के लिये फंसाया गया था और बहलाया गया था. मैं अपने खिलाड़ियों को आहत करने के लिये माफी मांगता हूं. मैंने पाकिस्तान क्रिकेट की छवि को भी नुकसान पहुंचाया.’

बत्तीस वर्षीय हमीद ने 25 टेस्ट और 56 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इस साक्षात्कार के बाद हमीद को इग्लैंड के दौरे के लिये पाकिस्तानी टीम से बाहर कर दिया गया था.

Advertisement
Advertisement