पाकिस्तानी टीम के मैच फिक्सिंग में लिप्त रहने का सनसनीखेज खुलासा करने वाले यासिर हमीद ने कहा कि उसे पैसे देने की पेशकश की गई और अपने बयान पर बने रहने के लिए ब्लैकमेल तक किया गया.
ब्रिटिश टेबलायड ‘न्यूज आफ द वर्ल्ड’ (एनओटीडब्ल्यू) ने यासिर का वीडियो इंटरव्यू जारी किया है जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना गया है कि कई पाकिस्तानी खिलाड़ी नियमित रूप से मैच फिक्स करते हैं और जानबूझकर हारते हैं.
पीसीबी के कानूनी सलाहकार तफाज्जुल रिजवी ने यासिर की तरफ से बयान जारी किया. इससे पहले यासिर लंदन स्थित पाक उच्चायोग पहुंचे तथा उन्होंने उच्चायुक्त वाजिद शमसुल हसन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एजाज बट से मुलाकात की.
यासिर ने बयान में कहा, ‘मैं न्यूज आफ द वर्ल्ड द्वारा मेरे दिखाए जा रहे बयानों पर जवाब देना चाहूंगा. मुझसे एनओटीडब्ल्यू ने कभी बात नहीं की और न ही मैंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम या अन्य किसी खिलाड़ी के बारे में कोई खुलासा करने के लिए न्यूज आफ द वर्ल्ड से संपर्क किया.’