पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम का मानना है कि भारत के खिलाफ वनडे और टेस्ट श्रृंखला के लिए विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को टीम में शामिल नहीं करके वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भारी भूल की है.
अकरम का कहना है कि क्रिकेट बोर्ड के इस कदम से गेल कुछ नहीं खोएंगे और केवल मेजबान टीम ही कमजोर होगी.
गौरतलब है कि एक रेडियो साक्षात्कार को लेकर बोर्ड से हुए विवाद की वजह से गेल को भारत के खिलाफ श्रृंखला से बाहर रखा गया है. इस साक्षात्कार में गेल ने बोर्ड पर चोटिल होने के समय मझधार में छोड़ने का आरोप लगाया था.
अकरम ने कहा, ‘केवल प्रदर्शन नहीं बल्कि अनुशासन भी काफी महत्वपूर्ण होता है. लेकिन आईपीएल जैसे लुभावने ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट की मौजूदगी की वजह से अगर गेल वेस्टइंडीज के लिए फिर कभी भी नहीं खेलते हैं तो वह कुछ नहीं खोएंगे.’
उन्होंने कहा, ‘आईपीएल-चार के दौरान रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की ओर से खेलते हुए हम सभी ने देखा कि वह वह कितना शानदार खिलाड़ी है. वह कुछ ओवर में मैच का पासा पलट सकता है. इसलिए मुझे लगता है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट को गेल को नहीं चुनकर बहुत कुछ खोना पड़ेगा.’