दक्षिण अफ्रीका के हाथों पहले एकदिवसीय मैच में करारी शिकस्त के बाद भारत के लिए 15 जनवरी को जोहानिसबर्ग के वांडर्स मैदान में जीत के साथ वापसी करने की राह आसान नहीं होगी, क्योंकि यह मैदान मेजबान टीम का गढ़ है.
डरबन में 135 रन की शिकस्त के साथ पांच मैचों की श्रृंखला में 0-1 से पिछड़ी टीम इंडिया इससे पहले भी यहां मेजबान टीम के खिलाफ अपने सभी मैच हार चुकी है, जिससे उसकी राह और मुश्किल नजर आ रही है. भारत ने इस मैदान पर पांच मैच खेले हैं, जिसमें से दो में उसे जीत मिली, जबकि तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा.
भारत ने इस मैदान पर मेजबान टीम के खिलाफ अपने दोनों मैच गंवाए हैं, लेकिन वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ वह इस मैदान पर बड़ी जीत दर्ज करने में सफल रहा है. भारत ने 10 मार्च 2003 को यहां श्रीलंका को 183 रन के विशाल अंतर से मात दी जबकि वेस्टइंडीज को 30 सितंबर 2009 को सात विकेट से हराया.
दक्षिण अफ्रीका के हाथों हालांकि भारत को 13 दिसंबर 1992 को छह विकेट जबकि पांच अक्तूबर 2001 को भी छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसने यहां खेले 24 मैचों में से 18 में जीत दर्ज की जबकि केवल छह बार उसे हार का मुंह देखना पड़ा.{mospagebreak}
भारतीय बल्लेबाजी का दारोमदार एक बार फिर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पर होगा जिनके लिए यह मैदान काफी भाग्यशाली रहा है. डरबन में विफल रहे तेंदुलकर ने यहां चार मैचों में 55.75 की औसत से एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 223 रन बनाये हैं.
भारत को हालांकि चोटिल सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की कमी खल सकती है जिन्होंने इस मैदान पर तीन मैचों में 51 की औसत से 153 रन बनाये हैं जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं. तेंदुलकर के अलावा भारत को बल्लेबाजी में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, सुरेश रैना, विराट कोहली और मुरली विजय से काफी उम्मीदे होंगी. युवराज के लिए यह मैदान हालांकि अब तक पहेली साबित हुआ है और वह तीन मैचों में केवल 43 रन बना पाये हैं.
भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई एक बार फिर जहीर खान और हरभजन सिंह की अनुभवी जोड़ी करेगी जबकि उन्हें मुनाफ पटेल और आशीष नेहरा का अच्छा साथ मिल सकता है. पहले मैच में काफी महंगे साबित हुए नेहरा ने इस मैदान पर तीन मैचों में सात विकेट चटकाये हैं जबकि हरभजन में नाम पर इतने की मैचों में चार विकेट दर्ज हैं.{mospagebreak}
दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका को उम्मीद होगी कि चोटिल आलराउंडर जाक कैलिस इस मैच में खेल पायेंगे जो यहां काफी सफल रहे हैं. कैलिस ने यहां 18 मैचों में 628 रन बनाने के अलावा गेंदबाजी में भी रंग जमाते हुए 12 विकेट चटकाये हैं. इसके अलावा मेजबान टीम के ग्रीम स्मिथ (250) और एबी डिविलियर्स (123) ने भी इस मैदान पर कुछ उपयोगी पारियां खेली हैं.