आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया को लगातार चौथी बार बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) का अध्यक्ष चुना गया.
यह कानूनी लड़ाई जीतने जैसा था: डालमिया
कैब की 80वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में डालमिया निर्विरोध इस पद के लिये चुने गये.
कैब की एजीएम हालांकि नीरस रही तथा 121 मान्यता प्राप्त इकाईयों में से 101 ने ही इसमें भाग लिया.
ईडन गार्डन पर आईसीसी का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण: डालमिया
सौरव गांगुली के इंग्लैंड में व्यस्त होने के कारण उनके क्लब बारिस्ता एसी के किसी प्रतिनिधि ने इसमें शिरकत नहीं की.
सौरव गांगुली की नजर में भारत का पलड़ा भारी
एजीएम समाप्त होने के बाद डालमिया ने पत्रकारों से कहा, ‘सभी पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से चुना गया.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.