सलाम क्रिकेट-2018 के अहम सत्र 'एशिया का किंग कौन' में पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी मिस्बाह उल हक, पूर्व बांग्लादेशी कप्तान हबीबुल बशर और पूर्व भारतीय खिलाड़ी मदन लाल ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन श्वेता सिंह ने किया.
मदनलाल ने दावा किया कि जिस तरह बीते कुछ वर्षों के दौरान भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है, यह देखते हुए कहा जा सकता है कि इस एशिया कप में भारत चैंपियन बन सकता है. मदनलाल ने कहा कि दुबई में भारतीय टीम ने हमेशा अच्छा परफॉर्म किया है और इसका फायदा आगामी मैचों में भी भारत को मिलेगा.
वहीं, दुबई में पाकिस्तान को 'होम एडवांटेज' मिलने की बात पर पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन ने कहा कि यह सच है कि यहां पाकिस्तान को अधिक समर्थन मिलता है, लेकिन मैच जीतने के लिए सिर्फ समर्थन से काम नहीं चलता. अजहर ने कहा कि दुबई में पिच भारतीय खिलाड़ियों के पक्ष में भी रहती है. लिहाजा, जो टीम मैच के दिन अच्छा खेलेगी, जीत उसी की झोली में जाएगी.
मिस्बाह ने कहा एशिया कप में बांग्लादेश को कमजोर टीम आंकने की गलती नहीं करनी चाहिए. वह दुनिया की किसी भी टीम को हराने का हौसला रखती है.