लंदन में आयोजित 'आजतक' के मेगा क्रिकेट शो सलाम क्रिकेट में 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य सुनीव गावस्कर ने क्रिकेट से जुड़े कुछ अनछुए किस्से साझा किए. लिटिल मास्टर ने पहला विश्व कप जीतने वाली रात की यादें ताजा की तो वहीं लॉर्ड्स के मैदान से जुड़ी रोचक अनुभव भी बताए.गावस्कर ने चैंपियंस ट्राफी में भारत को मजूबत टीम बताते हुए कहा टीम इंडिया फाइनल जीतने की प्रबल दावेदार है. पाकिस्तान के खिलाफ हाई वोल्टेज मुकाबले में सनी ने कहा कि पाकिस्तान की नई टीम के मुकाबले भारत की जीत का चांस 80 फीसद है.