इंडिया टुडे सफाईगीरी अवार्ड 2017 के पांचवें सत्र में सिंगर शाशा तिरुपति ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन इंडिया टुडे पत्रकार गौरव सावंत ने किया. सिंगर शाशा ने अपने गीत हम्मा-हम्मा से इस कार्यक्रम में समां बांधा. गौरव सांवत ने शाशा से पूछा कि उन्हें किस गाने से स्वच्छता की प्रेरणा मिलती है. इस सवाल के जवाब में शाशा ने अपना गाना सुनाया.इस सत्र के दौरान गौरव सावंत ने बताया कि कैसे डॉक्टर बनने की कोशिश कर रहीं शाशा को जब एहसास हुआ कि संगीत उनकी मंजिल है तब कैसे उन्होंने किताबों से किनारा कर लिया. शाशा ने बताया कि कैसे एक गाना उनके बेहद करीब है. किस गाने से उन्हें एहसास हुआ कि कैसे ईश्वर ने उन्हें लोगों के दिलों को छू लेने की शक्ति दी है.