इंडिया टुडे सफाईगीरी अवार्ड 2017 में सिंगर नकश अजीज ने शिरकत की. उन्होंने अपने सेशन की शुरुआत फेमस सांग 'गंदी बात' से की. हालांकि उन्होंने गाने से पहले ये भी कहा कि देश के लोग अब सड़कों पर गंदी बात ना करें. सेशन में स्वच्छता पर बात करते हुए सिंगर नकश अजीज ने बताया कि हाल ही में जब वे मैसूर गए तो देखते ही रह गए. उन्होंने कहा, "मुंबई भेलपूरी जैसा है. सबकुछ वहीं है. हाईराइज बिल्डिंग भी मिलेगा और गार्बेज ग्राउंड भी."