देश के सबसे बड़े मीडिया समूह में से एक इंडिया टुडे ग्रुप ने 2015 में सफाईगीरी अवार्ड्स की शुरुआत की. इसी कड़ी में गांधी जयंती के मौके पर बुधवार को सफाईगीरी अवॉर्ड्स के पांचवे संस्करण में Beat Air Pollution सेशन पर चर्चा के लिए डॉक्टर अरविंद कुमार, संस्थापक और मैनेजिंग ट्रस्टी, लंग केयर फाउंडेशन, दुनू रॉय डॉयरेक्टर हाजार्ड्स सेंटर, राजीव खंडेलवाल सह-संस्थापक और कार्यकारी निर्देशक, अजीविका ब्यूरो ने शिरकत की.