बॉलीवुड सिंगर शान ने इंडिया टुडे ग्रुप के कार्यक्रम सफाईगीरी सिंगेथॉन और अवॉर्ड्स में चर्चित गाना 'चार कदम बस चार कदम...चल दो न साथ मेरे' गाते हुए एंट्री ली. उन्होंने कहा कि सफाई के लिए देश की जनता को आगे बढ़कर काम करना होगा. शान ने आते ही क्लीनेस्ट बीच टाउन अवॉर्ड के विजेता का ऐलान किया.
bollywood singer shaan says people should unite of swachh bharat