आजतक की यूपी पंचायत का आगाज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ बातचीत से हुआ है. मौर्य ने सत्र के दौरान अपनी सरकार की प्राथमिकताएं गिनवाईं और दावा किया कि योगी सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है. इस दौरान उन्होंने गोरक्षा, बूचड़खानों, एंटी रोमियो दल और राम मंदिर समेत तमाम मसलों पर सरकार की राय साफ की. मौर्य ने कहा कि यूपी में राम मंदिर बनेगा लेकिन इसके लिए या तो सुप्रीम कोर्ट का फैसला या फिर संबद्ध पक्षों में आपसी समझौता ही रास्ता है. उनके मुताबिक ये मसला बहुमत का नहीं बल्कि कोर्ट का है. मौर्य का दावा था कि सरकार ने इस मामले में समझौते के लिए मौके उपलब्ध करवाए हैं.