scorecardresearch
 

Mind Rocks18: तापसी ने कहा- मैं पैदाइशी स्टार, लोग अब पहचान रहे

इंडिया टुडे माइंड रॉक्स 2018 में मनमर्जियां में शानदार भूमिका निभाकर लोगों की चर्चा में आई तापसी पन्नू का सेशन झन्नाटेदार रहा. सेशन में बातचीत के दौरान उन्होंने बेबाकी से अपनी बात रखी. फिल्मों के चयन से जुड़े एक सवाल के तापसी ने कहा, "मैं वही करूंगी जो मेरा मन करेगा. दुनिया जाए तेल लेने." बातचीत के दौरान तापसी ने स्टेज पर डांस भी परफॉर्म किया. एक प्रशंसक के कहने पर उन्होंने शानदार डांस किया.

Advertisement
X
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू

इंडिया टुडे माइंड रॉक्स 2018 में मनमर्जियां में शानदार भूमिका निभाकर लोगों की चर्चा में आई तापसी पन्नू का सेशन झन्नाटेदार रहा. सेशन में बातचीत के दौरान उन्होंने बेबाकी से अपनी बात रखी. फिल्मों के चयन से जुड़े एक सवाल के तापसी ने कहा, "मैं वही करूंगी जो मेरा मन करेगा. दुनिया जाए तेल लेने." बातचीत के दौरान तापसी ने स्टेज पर डांस भी परफॉर्म किया. एक प्रशंसक के कहने पर उन्होंने शानदार डांस किया.

सेशन मॉडरेट कर रही प्रीति चौधरी ने तापसी पूछा- अच्छा ये बताइए "फ्यार" क्या होता है? तापसी का जवाब था- जो "फ" से शुरू होता है वो फ्यार है. फ्यार, मनमर्जियां के बाद लोकप्रिय हुआ. फिल्म में तापसी का किरदार मस्तमौला है. वो विक्की और अभिषेक के त्रिकोण में भी फंसी हुई हैं.

तापसी ने उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, "मैं पैदाइशी स्टार हूं. लोग अब रिकोगनाइज कर रहे हैं." हालांकि उन्होंने यह भी कहा, "पहले मुझे लगता था इंडस्ट्री में अभी और अच्छे काम और हिट्स की जरूरत है."

Advertisement

तापसी ने बेबाकी से अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी "मनमर्जियां" को "हम दिल दे चुके सनम" और "देव डी" का आधुनिक वर्जन मानने से इनकार कर दिया. तापसी ने कहा, "दोनों अपनी जगह ठीक थीं. लेकिन दो पुरुषों के बीच एक महिला के प्रेम त्रिकोण का मतलब यह नहीं कि ये उन फिल्मों का आधुनिक वर्जन है." उन्होंने कहा, "मनमर्जियां की रूमी बेचारी नहीं है. यह रूमी निर्धारित करती है कि उसे क्या करना है और क्या नहीं. उसे किसके साथ रहना है किसके साथ नहीं. इतनी तारीफ़ मिल रही है कि उसे संभाल नहीं पा रही हूं." बेबी, नाम शबाना, जुड़वा और मुल्क जैसी फिल्में करने को लेकर तापसी ने कहा, "रिस्क लेना पड़ता है. रिस्क से ही किक मिलती है."

मनमर्जियां की स्क्रिप्ट देखकर कैसा लगा था?

तापसी ने बताया, "स्क्रिप्ट देखकर मैंने अपने किरदार को समझ लिया था. मुझे लगता था कि इस लड़की को कोई कैसे पसंद करेगा. ये मेरे लिए चुनौती थी. मनमर्जियां रिलीज के बाद के बाद रिव्यूज देखा. टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में इसे स्टैंडिंग ओवेशन मिला. शबाना और इंडस्ट्री के दूसरे लोग मेरे किरदार की तारीफ़ कर रहे हैं."

Advertisement
Advertisement