आज तक के खास कार्यक्रम ई-एजेंडा में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लॉकडाउन की तीसरे चरण को लेकर कहा कि पहले से ही इसकी उम्मीद थी. लॉकडाउन लगाना आसान है हटाना उतना ही मुश्किल. एक साथ हटाना संभव भी नहीं होगा. हम सभी पार्टियों, धर्म गुरुओं, लोगों और डॉक्टरों को साथ लेकर चले हैं.स्क्रीनिंग को लेकर अशोक गहलोत ने कहा कि हमने धर्मगुरुओं को बुलाया और उनसे कोरोना वायरस को लेकर बात की. सभी को बताया गया कि अपने अनुयायी को समझाना जरूरी है, ऐसे में सैंपल लेने के वक्त धर्मगुरुओं को साथ में भी भेजा गया. इस वीडियो में देखें कोरोना के खिलाफ जंग में राजस्थान की क्या है तैयारी.