scorecardresearch
 
Advertisement

5 हिस्सों में पीसी, राहत पैकेज के बना दिए एपिसोड! क्या बोले संजीव सान्याल

5 हिस्सों में पीसी, राहत पैकेज के बना दिए एपिसोड! क्या बोले संजीव सान्याल

केंद्र सरकार द्वारा 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज के तहत ही कई बड़े नीतिगत बदलाव भी किए जा रहे हैं. इसी के तहत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प‍िछले 3 द‍िनों से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दे रही हैं. लेकिन सरकार ने 5 ह‍िस्सों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की प्लान क्यों क‍िया. लोग मजाक में ये भी कह रह हैं क‍ि सरकार ने राहत पैकेज का एप‍िसोड बना द‍िया. आजतक के ई-एजेंडा कार्यक्रम में वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार (PEA)संजीव सान्याल से शो के मॉडरेटर रोहित सरदाना ने इस पर सवाल क‍िया. इस पर क्या बोले संजीव सान्याल, जानने के ल‍िए देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement