कोरोना वायरस के प्रकोप और लॉकडाउन के बीच इंडिया टुडे ग्रुप e-एजेंडा आजतक कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. e-एजेंडा आजतक की तीसरी कड़ी 'जान भी जहान भी' के मंच पर आज मोदी सरकार के कई मंत्री शिरकत करेंगे. जिसमें कोरोना से लड़ने और सरकार की तैयारियों पर दिनभर चर्चा होगी. इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शामिल हुए और उन्होंने लॉकडाउन के बीच किसान की समस्याओं पर बात की. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि किसानों की कर्जमाफी समस्या का हल नहीं है. देखें वीडियो.
Union Minister of Agriculture and Farmers Welfare and Minister of Rural Development Narendra Singh Tomar said that loan waiver is not a solution for the agrarian distress during the Covid-19 lockdown, rather, subsidies and support by the government to the farmers is a greater assistance.