scorecardresearch
 

e-एजेंडा: अलग ढंग से होंगे CBSE बोर्ड एग्जाम, अब होंगे नये नियम- निशंक

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम परीक्षार्थि‍यों की दुविधा अब दूर हो गई है. लेकिन नये ढंग से एग्जाम कराना चुनौती होगी. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोख‍रियाल निशंक ने आजतक के e-एजेंडा कार्यक्रम में ये बात कही.

Advertisement
X
E Agenda aajtak डॉ रमेश पोखरियाल निशंक
E Agenda aajtak डॉ रमेश पोखरियाल निशंक

कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच इंडिया टुडे ग्रुप के e-एजेंडा आजतक कार्यक्रम के पहले सेशन में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ने बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में अपनी बात रखी. निशंक ने कहा कि दसवीं के जो दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले के बचे हुए पेपर हैं, वही होंगे. वहीं 12वीं के सिर्फ 29 मुख्य विषयों के पेपर होने हैं जो एक से 15 जुलाई के बीच होंगे. छात्रों के बीच जो अनिश्चितता बनी हुई थी, वो अब खत्म हो चुकी है. अब बच्चों को तैयारी करके ये पेपर देने चाहिए.

कैसे होंगे पेपर:

अब जब कोरोना संक्रमण को लेकर माहौल पूरी तरह बदल गया है तो बोर्ड की परीक्षाएं किस तरह कराई जाएंगी? इस सवाल पर डॉ निशंक ने कहा कि स्वाभाव‍ि‍क सी बात है कि पहले जैसा माहौल कहां होगा. पूरी दुनिया इस समस्या से गुजर रही है लेकिन भारत में जिस तरह से इसका मुकाबला किया गया, उससे पूरी दुनिया ने सीखा. बदली हुई परिस्थ‍िति में जो एग्जाम होंगे, वो एकदम अलग तरह से होंगे. सीबीएसई को निर्देश दिए गए हैं कि कैसे सोशल डिस्टेंस मेन्टेन करके एग्जाम हों. क्या ऑनलाइन एग्जाम परीक्षा विकल्प हो सकता है? इस सवाल के जवाब में डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि सरकार चुनौतियों को देखते हुए तैयारी कर रही है औऱ जरूर कदम उठाए जा रहे हैं.

Advertisement

ई एजेंडा प्रोग्राम के सभी सेशन, क्या है एजेंडा, यहां देखें

e-एजेंडा आजतक कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' से हुई. उनके बाद मोदी सरकार के बाकी मंत्री कोरोना के हालात और परिस्थितियों पर मंथन कर रहे हैं. संबंधि‍त खबरें या वीडियो आप इस लिंक से देख सकते हैं.

यहां पढ़ें: e-एजेंडा जान है तो जहान है सेशन से जुड़ी सभी खबरें, लाइव ब्लॉग

बता दें कि e-एजेंडा आजतक की तीसरी कड़ी 'जान भी जहान भी' के मंच पर आज मोदी सरकार के 17 मंत्री शिरकत करेंगे. जिसमें कोरोना की चुनौतियों और सरकार के एक्शन प्लान पर दिनभर चर्चा होगी.

Advertisement
Advertisement