scorecardresearch
 

e-एजेंडा Aaj Tak: जावड़ेकर बोले- राहुल की डिमांड से ज्यादा कर दी लोगों की मदद

केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को आजतक के खास कार्यक्रम e-एजेंडा में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने प्रवासी श्रमिकों के मुद्दे पर बातचीत की.

Advertisement
X
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Photo:India Today)
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Photo:India Today)

  • प्रवासी श्रमिकों पर बोले केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर
  • श्रमिकों का घर जाने को दिल कर रहा, इसलिए जा रहे हैं

कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है. इसपर चर्चा के लिए केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने e-एजेंडा में हिस्सा लिया. जावड़ेकर ने कहा कि श्रमिकों के लिए राहुल गांधी ने जो मांगा, उससे ज्यादा दिया.

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से देश की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया था.

eAgenda Aaj Tak Aatm Nirbhar Bharat की लाइव कवरेज यहां देखें

उन्होंने कहा कि दो महीने से सारे प्रवासी श्रमिकों को 10 किलो गेहूं या चावल और साथ में 1 किलो दाल फ्री मिल रही है. वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना के तहत सबको फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि जो राहुल गांधी गरीबों के लिए मांग कर रहे हैं सरकार ने उससे ज्यादा ही दिया है.

Advertisement

प्रवासी श्रमिकों का मुद्दा इस समय देश में चर्चा है. लाखों श्रमिक अपने गृह राज्यों की ओर पैदल ही लौट रहे हैं जिनकी मार्मिक तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं. ऐसा क्यों हो रहा है? इसका जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री बोले, "केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को 11 हजार करोड़ रुपये दिए हैं. रुपये देते हुए हमने कहा था कि आपके यहां जो भी मजदूर हैं, उन्हें रोकिए, उन्हें शेल्टर दीजिए, उनको खाना तीन बार दीजिए, उनकी सब कुछ व्यवस्था कीजिए, इसके लिए उन्हें पैसे दिए हैं. लेकिन अगर वहां कहीं नहीं हो रहा तो एक मुद्दा है."

उन्होंने आगे कहा, "इसका एक दूसरा पहलू भी है कि ऐसे संकट के समय लोगों को घर जाने का दिल कर रहा है. 10 लाख मजदूर रेलवे से अपने ठिकानों पर गए हैं तो रोड से जाने का अब कोई मतलब नहीं है. देखने में आ रहा है कई राज्यों में जो लोग सड़क पर चल रहे हैं, उनको भी बसों में बैठा दिया, और बसों से दूसरे राज्यों की सीमा तक पहुंचा दिया. मजदूरों को भी यह समझना चाहिए कि वह जान जोखिम में न डाले और सरकार का साथ दे."

e-एजेंडा: विपक्ष को कैश की चिंता, हमारी सरकार सीधे अकाउंट में पैसा पहुंचाती हैः रविशंकर प्रसाद

Advertisement

बता दें कि कोरोना वायरस की महामारी को रोकने के लिए सरकार ने देश में लॉकडाउन लागू किया है. इस दौरान उद्योग-व्यापार, सब पूरी तरह ठप रहे. अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान करते हुए 'आत्मनिर्भर भारत योजना' लॉन्च की. आत्मनिर्भर भारत का निर्माण कैसे होगा और इसके सामने क्या चुनौतियां हैं, इसी विषय को लेकर आयोजित ई-एजेंडा आजतक के मंच पर मोदी सरकार के मंत्री और दो राज्यों के मुख्यमंत्री अपनी बात रख रहे हैं.

Advertisement
Advertisement