मोदी सरकार 2.0 का एक साल पूरा हो चुका है. इस मौके पर आयोजित आजतक के खास कार्यक्रम e-एजेंडा में पूर्व सेना प्रमुख और केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री वीके सिंह ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस के हालात को लेकर चर्चा की.
e-एजेंडा की लाइव कवरेज देखें यहां
देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं विपक्ष भी लगातार मोदी सरकार पर निशाने साधे हुए है. इसको लेकर वीके सिंह ने कहा कि विपक्ष का काम है आलोचना करना. कई बार आलोचना सही होती है, कई बार गलत होती है. इस बार आलोचना गलत है. पीएम मोदी ने काफी सोच समझकर लॉकडाउन का फैसला लिया. वहीं कोरोना वायरस के करीब 42 फीसदी लोग ठीक हो चुके हैं. ये इस लॉकडाउन का असर ही है.
यह भी पढ़ें: e-एजेंडा में बोले वी के सिंह- मोटर व्हीकल एक्ट बड़ी उपलब्धि और अच्छी शुरुआत
वीके सिंह ने कहा कि अगर आप किसी चीज की आलोचना करते हैं तो उससे पहले आप कुछ काम करके दिखाएं. बिना काम किए आलोचना का अधिकार नहीं है. साथ ही लॉकडाउन की कुछ बंदिशें आगे भी चलने वाली है. लोगों को उनके अनुरूप ही काम करना होगा. वीके सिंह ने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली के हालात के कारण नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद पर असर पड़ रहा है. ये सोच लेना कि इसका कुछ नहीं होने वाला, तो वो ठीक नहीं है.
सेना का योगदान
कोरोना वायरस की आपदा और इस दौरान सेना के इस्तेमाल पर वीके सिंह ने कहा कि देश पर आपदा आती है तो देश के सारे संसाधनों का इस्तेमाल जरूरी है. शुरू में क्वारनटीन सेंटर में सेना शामिल थी. सेना अपना काम चुपचाप करती है. सेना काम करती है और सेना ये नहीं देखती की उसका श्रेय मिलेगा या नहीं मिलेगा. सेना देश के लिए काम करती है.