scorecardresearch
 

e-एजेंडा: रविशंकर प्रसाद बोले- लॉकडाउन में 'वर्क फ्रॉम होम' की सुविधा को मजबूत किया

कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच इंडिया टुडे ग्रुप के e-एजेंडा आजतक कार्यक्रम में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कोरोना एक अभिशाप है और यह महामारी है. 150-200 साल में यह महामारी एक बार आती है. यह ऐसी बीमारी है जिसकी दवा नहीं है.

Advertisement
X
e-एजेंडा आजतक पर रविशंकर प्रसाद (File-PTI)
e-एजेंडा आजतक पर रविशंकर प्रसाद (File-PTI)

  • 'कोरोना ऐसी महामारी जो डेढ़ सौ साल में एकाध बार आती है'
  • हमनें वर्क फ्रॉम होम सुविधाओं को मजबूत कियाः कानून मंत्री

कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच इंडिया टुडे ग्रुप के e-एजेंडा आजतक कार्यक्रम में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कोरोना एक अभिशाप है और यह महामारी है. 150-200 साल में यह महामारी एक बार आती है. उन्होंने कहा कि यह ऐसी बीमारी है जिसकी दवा नहीं है. इस समस्या में कामकाज बंद होने की स्थिति से निपटने में वर्क फ्रॉम होम ने काफी मदद की है. जिंदगी पटरी पर लौट रही है. हमनें इसके लिए सुविधाओं को मजबूत किया है.

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश के लिए चुनौती भरा वक्त है. ये अभिशाप और महामारी है जो डेढ़ सौ साल में एकाध बार आती है. इसे नए तरीके से रोकने की कोशिश करनी पड़ेगी. लॉकडाउन से जनता को असुविधा होगी हम समझते हैं. लेकिन गर्व है पीएम मोदी पर कि उनकी अपील पर देश एकसाथ खड़ा हुआ.

Advertisement

e-एजेंडा की लाइव कवरेज यहां देखें

उन्होंने कहा कि कल कुछ मजदूरों की मौत हो गई. उनके प्रति संवेदना है. ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. आगे सुनिश्चित किया जाएगा कि ऐसी घटनाएं न हों.

उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर हमने नियमों में बदलाव किए. संचार विभाग को घर से काम करने की सुविधा दी. डाक विभाग ने 700 टन दवा घरों तक पहुंचाई.

कोरोना महामारी के कारण बड़ी संख्या में घरों से काम करने की स्थिति के बारे में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वर्क फ्रॉम होम को स्थायी करने के लिए सिस्टम तैयार करने का आदेश दे दिया गया है.

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि महामारी की वजह से बड़ी संख्या में लोग घर से काम करने लगे हैं. बच्चे घर पर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. महिलाएं भी घर से काम कर रही हैं. पूरे वर्क फ्रॉम होम को और प्रमाणिक किया जाना चाहिए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिग फ्रॉम होम से लोगों को काफी फायदा हुआ है.

भारतीय तकनीक के उत्पाद बनाए जा रहे हैं. इंडियन व्हाट्सऐप पर काम चल रहा है. संचार विभाग इंडियन व्हाट्सऐप बनाने में जुटा है. भारत में डिजिटल इकोनॉमी बढ़ रही है. हमने नियम कानून कड़े किए हैं.

ई एजेंडा प्रोग्राम के सभी सेशन, क्या है एजेंडा, यहां देखें

Advertisement

जुलाई में होगी 12वीं की परीक्षाः पोखरियाल

इससे पहले e-एजेंडा आजतक कार्यक्रम के सबसे पहले सेशन में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ने बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में अपनी बात रखते हुए कहा कहा कि दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में 10वीं के जो बचे हुए पेपर हैं, वही होंगे. जबकि 12वीं के सिर्फ 29 मुख्य विषयों के पेपर होने हैं जो एक से 15 जुलाई के बीच होंगे.

इसे भी पढ़ें--- e-एजेंडा: अलग ढंग से होंगे CBSE बोर्ड एग्जाम, अब होंगे नये नियम- निशंक

उन्होंने कहा कि छात्रों के बीच जो अनिश्चितता बनी हुई थी, वो अब खत्म हो चुकी है. अब बच्चों को तैयारी करके ये पेपर देने चाहिए.

इसे भी पढ़ें--- कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर बोले- कोरोना संकट में किसानों का नुकसान नहीं होने देंगे

Advertisement
Advertisement