कोरोना वायरस के खिलाफ पूरी दुनिया जंग लड़ रही है. भारत में भी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है. सभी राज्य भी कोरोना को हराने के लिए अपने-अपने स्तर पर काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में ई-एजेंडा आजतक के मंच पर 16 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने शिरकत की और कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई की रणनीति पर बात की. ई-एजेंडा के मंच पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नांदेड से आए श्रद्धालुओं को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा.
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने नांदेड़ में फंसे श्रद्धालुओं के कोरोना टेस्ट को लेकर हमसे झूठ बोला. उन्होंने हमसे कहा था कि हम लोगों का कोरोना टेस्ट करवा चुके हैं, लेकिन श्रद्धालुओं का टेस्ट नहीं हुआ था. यदि हमें पता होता तो हम जरूर टेस्ट करवाते.
कैप्टन अमरिंदर ने आगे कहा कि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से मेरी बात हुई थी. इसके बाद ही मैंने 80 बस नांदेड़ हुजुर साहिब भेजी थी. हमें लगा था कि 1500 लोग होंगे लेकिन जब बस पहुंची तो पता लगा कि वहां 3 हजार से ज्यादा लोग हैं और कई श्रद्धालु तो वापस पंजाब के लिए निकल चुके हैं.
eAgenda Aaj Tak लाइव कवरेज यहां देखें
अब तक नांदेड़ से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 7 हजार हो चुकी है. लोग हाईवे से आने की बजाय छोटी रोड से पुलिस को चकमा देते हुए भी आए हैं, लेकिन हमने उनको पकड़ लिया.
नांदेड से आए श्रद्धालुओं का हो रहा टेस्ट
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि नांदेड से आए श्रद्धालुओं का टेस्ट हो रहा है. हर दिन हम 1500 टेस्ट कर रहे हैं. इतने सारे लोगों का टेस्ट करने में वक्त लग रहा है और इसमें खर्चा भी ज्यादा है. फिलहाल हमने श्रद्धालुओं को निगरानी में रखा है.