एजेंडा आज तक के दौरान जब एक दर्शक ने शाहरुख से पूछा कि क्या आमिर-शाहरुख और सलमान कभी एक साथ फिल्म में दिखेंगे, तो शाहरुख ने हंसते हुए जवाब दिया कि तीनों खान को अफोर्ड करना मुश्किल है. एसआरके ने फैन से यहां तक कहा कि अगर आप अफोर्ड कर सको तो ऑफर कर दो.