scorecardresearch
 
Advertisement

धर्म या धंधाः बाबा रामदेव बोले, न बैंक अकांउट हैं और न ही एक रुपये की बचत

धर्म या धंधाः बाबा रामदेव बोले, न बैंक अकांउट हैं और न ही एक रुपये की बचत

एजेंडा आज तक का अगला सेशन था 'धर्म या धंधा'. बातचीत के लिए सामने थे मशहूर योग गुरु बाबा रामदेव, धर्मगुरु चिदानंद मुनि और सर्वानंद सरस्वती. इस मौके पर बाबा रामदेव ने योग और आयुर्वेद के नाम पर व्यापार करने के आरोपों पर भी जवाब दिया. उन्‍होंने कहा कि उन्होंने कहा कि उनके पास न तो बैंक अकाउंट है और न ही एक रुपये की बचत. उन्होंने कहा कि सरकार चाहे जितने मुकदमे कर ले, मगर सच यही है कि मेरे पास एक टुकड़ा जमीन का नहीं. बाबा रामदेव बोले कि मुझे तो भक्तों ने लाखों एकड़ जमीन और टापू देने का प्रस्ताव दिया था. अगर स्वीकार कर लेता तो मीडिया बवाल खड़ा कर देता.

Advertisement
Advertisement