एजेंडा आजतक के मंच पर योगगुरु बाबा रामदेव ने एक बार फिर कालेधन मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर शब्द बाण चलाए. एजेंडा आजतक के 'क्या वापस आयेगा काला धन?' पर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि काला धन लाना इतना आसान नहीं है और यह पूरी दुनिया का महत्वपूर्ण विषय है.