'एजेंडा आजतक' में सत्र 'रीजनल पार्टियों का है जमाना' में लालू प्रसाद ने बेबाक अंदाज में कहा कि दिल्ली की सत्ता में ताकत की पूजा होती है. उन्होंने कहा कि भले ही हमने ज्यादा सीटें न जीती हों, पर अहमियत कम नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि यूपीए में क्षेत्रीय पार्टियों का ही बोलबाला है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि हर किसी की मंशा प्रधानमंत्री बनने की होती है.