'एजेंडा आजतक' के पहले दिन छठे सत्र 'मिशन 2014: एक अनार सौ बीमार' में चर्चा बड़ी दिलचस्प रही. चर्चा में एक ओर थे कांग्रेस के दिग्गज दिग्विजय सिंह तो दूसरी ओर थीं बीजेपी की तेज तर्रार नेत्री सुषमा स्वराज. दिग्विजय सिंह ने कहा, हमारे देश में संसदीय प्रणाली है और सदन का नेता चुनने का हक चुन गए सदस्यों का होता है. पीएम पद की उम्मीदवारी पर सुषमा स्वराज ने कहा, 'हमारी पार्टी में कई योग्य उम्मीदवार हैं पर कोई दावेदारी नहीं कर रहा है.'