'एजेंडा आजतक' 2025 का आज दूसरा दिन है. इस महामंच के आज पहले सेशन 'मोदी से मुकाबले में विपक्ष फेल' में सत्तापक्ष और विपक्ष की ओर से 6 राजनीतिक दलों के प्रमुख चेहरे शामिल हुए. बहस में सुधांशु त्रिवेदी, रणजीत रंजन, अरुण भारती, राजीव राय, सुधाकर सिंह और संगीत रागी शामिल हुए. देखें तीखी बहस.