'एजेंडा आजतक 2024' का महामंच सज चुका है. राजधानी दिल्ली के होटल 'ले मेरिडियन' में शुक्रवार को दो दिनों के इस सम्मेलन का आगाज हुआ. इंडिया टुडे ग्रुप की एग्जीक्यूटिव एडिटर इन चीफ और वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने कार्यक्रम का आगाज़ करते हुए स्वागत भाषण में कहा, 'ये हिंदी जगत का महामंच है. यहां पर हम सभी दलों के विचार एक स्टेज पर लाने का प्रयास करते हैं. पिछले 25 साल में 'आजतक' मजबूती से एक लीडर न्यूज चैनल बनकर डटा हुआ है. एक लीडर होने का मतलब है- हमेशा कुछ नया करना, नए सपने दिखाना और नई उड़ान भरना. हमारी कोशिश रहती है कि हम सिर्फ खबरों को प्रस्तुत ना करें, बल्कि उन कहानियों को भी सामने लाएं, जो हमारे देश को, समाज को बेहतर बना सकती हैं. इस मकसद में आपके विश्वास के कारण हम कामयाब हुए.'