भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार ने 'एजेंडा आजतक' में नौसेना में रैंक और पद नाम बदलने पर बात की. उन्होंने कहा कि हम कुछ रैंक्स खत्म करना चाहते हैं. ये भी चाहते हैं कि तीनों सेनाओं के रैंक्स एक जैसे हों. इस पर सोच-विचार हो रहा है. हमारे यहां कई रैंक ऐसे हैं, जो अच्छे नहीं लगते. उन्हें बदलने की जरुरत है. जैसे पिटी ऑफिसर.
Indian Navy Chief Admiral R. Hari Kumar participated in 'Agenda Aaj Tak' Session where he threw light on the self-reliant Navy to change in the rank-designations. He orated that there is need for amendments in ranks.