scorecardresearch
 

'NEP का यह पांचवां साल, 2025 में पूरे देश में 'लैंड' कराना बड़ी चुनौती', बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

Agenda AajTak 2024: एजेंडा आजतक के मंच पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इंडियन एजुकेशन सिस्टम, इसकी चुनौतियों, स्टूडेंट्स के लिए सुविधाओं और नेशनल एजुकेशन पॉलिसी पर बात की.

Advertisement
X
Agenda Aajtak में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (तस्वीर: Arun Kumar, Chandradeep Kumar)
Agenda Aajtak में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (तस्वीर: Arun Kumar, Chandradeep Kumar)

Agenda AajTak 2024: एजेंडा आजतक 2024 के पहले दिन यानी शुक्रवार को सेशन- 'शिक्षा की परीक्षा' में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने देश के एजुकेशन सेक्टर पर बातचीत की इस दौरान उन्होंने कठिन प्रश्न पत्रों के सवाल पर कहा, "6 महीने में बहुत सारे चैलेंजेज हमारे और शिक्षा विभाग में आई है. NEP का यह पांचवा साल है, सबसे बड़ी जिम्मेदारी नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 को हर जगह पहुंचाना है, इसको नेशनल लेवल पर लैंड करवाना बड़ी चुनौती है."

उन्होंने आगे कहा कि दुनिया में बहुत सारे डिसरप्टिव आइडियाज आ रहे हैं, टेक्नोलॉजी, इनोवेशन, जॉब नेचर में बदलाव भी एक चुनौती है. यह युवाओं का देश है, भारत में 60-65 फीसदी लोग 35 साल की उम्र के नीचे रहते हैं. आने वाले 25-30 साल तक ये स्थिति देश के साथ रहेगी. देश में जिस तरह से काम हुआ है, 

शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि एजुकेशन डिपार्टमेंट पर एग्जाम, फीस, चिंता, न्यू ट्रेंड तमाम तरह का दायित्व आता है. इसी काम में पिछले 6 महीने से हम जुटे हैं. 2014 के बाद हम लोगों ने चरणबद्ध तरीके से चीजों को इम्प्लीमेंट किया. 

'दुनिया भर में इंडियन ब्रेन पॉवर का रिफ्लेक्शन'

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "भारत की नौजवानों और स्टूडेंट्स को हमें ग्लोबल सिटिजन बनाना है. भारत में ये परंपरा सदियों से रही है. हमारे कंधे पर न केवल भारत के विकास की जिम्मेदारी है, दुनिया की कोई भी क्रिटिकल टेक्नोलॉजी को आप रिवर्स इंजीनियरिंग करोगे तो इंडियन ब्रेन पॉवर का रिफ्लेक्शन मिलेगा."

Advertisement

यह भी पढ़ें: 20 सेकंड में होगी चार्ज... बस में चाय-नाश्ता और फ्लाइट जैसी सर्विस! एजेंडा आजतक में बोले नितिन गडकरी

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमारा मकसद है कि भारत में ग्लोबल स्टैंडर्ड का एजुकेशन आए और भारत की उपलब्धियां ग्लोबल लेवल पर जाए. NEP ने भारतीय एजुकेशन सिस्टम की नेशनलाइजेशन की बात कही. विदेश की यूनिवर्सिटीज भारत आएंगी और भारत की यूनिवर्सिटीज बाहर जाएंगी. 

उन्होंने आगे कहा कि आज हम अफ्रीकन देशों के लिए IIT महाराष्ट्र कैंपस खोला गया है, IIT दिल्ली का कैंपम अबू धाबी में खोला गया है. विश्व की डेवलप्ड देशों में भी बात हो रही है. अमेरिका में भी खोलने की चर्चा हो रही है. IIM भी खुल रहा है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement