आजतक के हिंदी जगत के महामंच एजेंडा आजतक के आठवें संस्करण का आगाज सोमवार को हुआ. एजेंडा आजतक के यू, मी और हम सेशन में शिरकत की अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री काजोल ने. इस दौरान अजय ने बताया कि क्यों वह 'फूल और कांटे' में काम नहीं करना चाहते. 'फूल और कांटे' अजय देवगन की डेब्यू फिल्म थी. देखें वीडियो.