scorecardresearch
 

त्रिपुरा के सीएम ने कहा- 2019 में पूर्वोत्तर की सभी 25 सीटें जीतेंगे

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लब कुमार देब ने कहा, मोदी जी ने पूर्वोत्तर को शेष भारत से जोड़ दिया है. यही वजह है कि पूर्वोत्तर के ज्यादातर राज्यों में एनडीए की सरकारें हैं. नॉर्थ ईस्ट आगे बढ़ रहा है.

Advertisement
X
एजेंडा आजतक में बिप्लब कुमार देव (फोटो- aajtak)
एजेंडा आजतक में बिप्लब कुमार देव (फोटो- aajtak)

18 साल से लगातार भारत के नंबर वन न्यूज चैनल 'आजतक' के हिंदी जगत के महामंच 'एजेंडा आजतक' के सातवें संस्करण के दूसरे दिन का आगाज हो चुका है. मंगलवार को दिन के अहम सत्र 'कोरबो लोड़बो जीतबो रे!' में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लब कुमार देब ने शिरकत की. सत्र का संचालन श्वेता सिंह ने किया.

अब पूर्वोत्तर दूर नहीं

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लब कुमार देब ने कहा कि मोदी जी के पीएम बनने के बाद दिल्ली और पूर्वोत्तर के बीच दूरियां कम हुई हैं. हम मुख्य धारा में आ गए हैं. मोदी जी ने पूर्वोत्तर को बजट में 50 हजार करोड़ रुपए ज्यादा दिए हैं. केंद्र सरकार ने मेघालय और त्रिपुरा को रेल से जोड़ दिया है. त्रिपुरा में राजधानी समेत 5 एक्सप्रेस ट्रेन चल रही हैं. कनेक्टिविटी बहुत अच्छी हो गई है. मोदी जी ने पूर्वोत्तर को शेष भारत से जोड़ दिया है. यही वजह है कि पूर्वोत्तर के ज्यादातर राज्यों में एनडीए की सरकारें हैं. देश में सबको मालूम है कि नॉर्थ ईस्ट आगे बढ़ रहा है.

Advertisement

25 में 25 सीटें जीतेंगे

जब विप्लब कुमार देब से पूछा गया कि बीजेपी 25 में से कितनी सीटें जीतेगी तो उन्होंने कहा- मोदी जी ने पूर्वोत्तर को इतना दिया है कि वहां बीजेपी 25 में से 25 सीटें जीतेगी. जहां तक बात मिजोरम की है तो वहां हमारा खाता तो खुला. त्रिपुरा में क्या हुआ, हम वहां जीरो से सत्ता में आए. ऐसा बीजेपी ही कर सकती है.

एनआरसी को लेकर शोर थमा?  

नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस ऑफ इंडिया (एनआरसी) को लेकर क्या अब शोर थम गया है तो देब ने उलटे सवाल कर दिया कि क्या आप घर में किसी को भी आने देंगे? हर बात का नियम कायदा होता है. मैं आपके घर आऊंगा तो फोन करूंगा, जब आप कहोगे तब आऊंगा. यह नहीं कि जब मन करे तब कहीं भी चला जाऊं. यानी देब ने इस बात की ओर इशारा कर दिया कि वे घुसपैठियों को शरण देने के हक में नहीं हैं.

कानून और गुड गवर्नेंस पर जोर

विवादित बयान देने को लेकर किए गए सवाल के जवाब में विप्लब कुमार देब ने अपनी उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा-  'लॉ एंड ऑर्डर, गुड गवर्नेंस पर काम किया. अपराधियों को सजा देने की दर 85 पर्सेंट पर पहुंच गई. उनके मुताबिक जब बदलाव होता है तो तो नई दिशा तय करनी होती है. वहां 25 साल से कम्युनिस्ट शासन था.'

Advertisement

शिक्षा से छेड़छाड़ नहीं की

शिक्षा के साथ छेड़छाड़ के सवाल पर देब ने कहा, 'मैंने किताबों से छेड़छाड़ नहीं की. एनसीआरटी की तर्ज पर किताबें छपवाईं. राज्य को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाया. अब त्रिपुरा के रास्ते से पूर्वोत्तर के राज्यों में सामान सप्लाई होगा. बंगाल पर निर्भरता कम होगी. मैं चाहता हूं कि त्रिपुरा में इकनॉमिकल जोन बने. टूरिज्म को भी विकसित करना होगा.'

Advertisement
Advertisement