किसी को देश के सिस्टम से शिकायत है तो काई भ्रष्टाचार से परेशान है. कोई देश के हर गांव हर शहर में अच्छे स्कूल की व्यवस्था चाहता है तो कोई गरीबों के हालात पर दुखी है. मन में सवाल कई हैं, पर पूछें किससे. 'आजतक एजेंडा 2017' आपको मौका दे रहा है सियासी दिग्गजों से अपने सवाल पूछने का. टीवी न्यूज की सबसे बड़ी पंचायत एजेंडा आजतक में पूछिए सियासी दिग्गजों से अपने सवाल और तय कीजिए देश का एजेंडा.