संजय दत्त की पुलिसगिरी की शूटिंग पूरी हो गई, लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान संजय दत्त रो पड़े. जब तक ये फिल्म बड़े पर्दे पर आएगी, तब तक संजय दत्त शायद सलाखों के पीछे होंगे. इस बात का अहसास फिल्म स्टार संजय दत्त को भी है और जेल जाने का डर शायद हर पल सता रहा है.