बॉलीवुड स्टार और 1993 मुंबई धमाकों में सजा झेल रहे संजय दत्त की सजा को माफ करने के खिलाफ राज्यपाल के पास अभी तक 25 आवेदन पहुंच गए हैं. जबकि उनकी माफी की अपील की महज दो चिट्ठियां पहुंची हैं.
1993 ब्लास्ट मामले में संजय दत्त को पांच साल की जेल की सजा सुनाई गई है. संजय दत्त इस सजा का डेढ़ साल पहले ही जेल में बिता चुके हैं लिहाजा उन्हें साढ़े तीन साल और जेल में काटना है.
संजय दत्त के लिए माफी की अपील का आवेदन भले ही महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय तक पहुंच चुका है, लेकिन राज्यपाल के पास माफी नहीं देने के लिए भी 25 आवेदन आए हैं. इन आवेदनों में राज्यपाल से दरख्वास्त की गई है कि संजय दत्त की सजा माफ नहीं की जाए.
जिस तरह राज्यपाल ने गृहविभाग के पास सजा माफी की अपील वाली चिट्ठियां भेजी हैं, उसी तरह सजामाफी की विरोध करने वाली चिट्ठियां भी गृह विभाग के पास भेजी जाएंगी.