एंटरटेनमेंट का महाडोज देने के लिए आ रहा है बॉलीवुड का दबंग. वही एक्शन, वही टशन. वही मस्ती, वही मुहब्बत लेकर. उसका दावा है कि वो बॉक्स ऑफिस को लूट ले जाएगा. दर्शकों का दिल जीत ले जाएगा, लेकिन उसकी इस दबंगई की झलकियां देखकर कहने वाले ये भी कह रहे हैं कि फिल्म भले ही नई हो, पर दबंगई पुरानी है. देखिए चुलबुल पांडे के टशन की कुछ ताजा तस्वीरें और तय कीजिए दबंग की नई दबंगई में आखिर कितना दम है.