scorecardresearch
 

दबंग 2 का फर्स्ट लुक रिलीज, वापस का आ रहा है 'चुलबुल पांडे'!

'दबंग 2' का फर्स्क लुक रिलीज कर दिया गया है. रिलीज किए गए पोस्टर में सलमान खान का चेहरा तो नजर नहीं आ रहा है पर उनका चुलबुल पांडे वाला स्टाइल साफ झलक रहा है.

Advertisement
X
दबंग 2
दबंग 2

एक बार फिर वापस आ रहा है 'चुलबुल पांडे'. आपका अपना 'चुलबुल पांडे' जो बना था बॉक्स ऑफिस का दबंग. चुलबुल पांडे यानी सलमान खान एक बार फिर अपने उसी अंदाज में वापस आ रहे है जिसकी छाप फिल्म 'दबंग' में देखने को मिली थी.

चुस्त पुलिस की वर्दी. शर्ट की कॉलर की पिछली तरफ लटकता हुआ एवियेटर चश्मा. आपने बिल्कुल सही अनुमान लगाया हम बात कर रहे हैं फिल्म 'दबंग 2' की.

दबंग 2'दबंग 2' का फर्स्क लुक रिलीज कर दिया गया है. रिलीज किए गए पोस्टर में सलमान खान का चेहरा तो नजर नहीं आ रहा है पर उनका चुलबुल पांडे वाला स्टाइल साफ झलक रहा है. उनकी शर्ट की पिछली तरफ लटक रहा है चुलबुल पांडे का प्रिय गॉगल्स. और नीचे लिखा है....Here comes Chulbul Pandey.

फिल्म 'दबंग 2' का टीजर 9 नवंबर को बिग बॉस के शो पर रिलीज किया जाएगा. इस दौरान फिल्म के निर्देशक अरबाज खान भी मौजूद होंगे.

इस फिल्म का ट्रेलर 'सन ऑफ सरदार' के साथ जारी होगा. हालांकि इससे पहले फिल्म का ट्रेलर सलमान खान बिग बॉस पर जारी करेंगे.

Advertisement

'दबंग 2' में सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा एक बार फिर साथ नजर आएंगे. वहीं इस फिल्म का निर्देशन सलमान खान के भाई अरबाज खान ने किया है.

निर्माता अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा खान की यह फिल्म को 21 दिसंबर को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement