मीना कुमारी का जन्म 1 अगस्त 1933 को हुआ था. गमगीन रोल्स, निजी जिंदगी में हुए उठापटक की वजह से उन्हें 'ट्रैजिडी क्वीन' कहा जाता था. उन्होंने एक अभिनेत्री के रूप में खासी पहचान बनाई. लेकिन उनका निजी जीवन हमेशा दुखों से भरा रहा. मीना ने कमाल अमरोही के साथ शादी की थी. कमाल उनसे उम्र में 15 साल बड़े थे. कमाल-मीना का निकाह 2 घंटे के अंदर हुआ था. दोनों की शादी को उनके परिवार ने कभी नहीं स्वीकारा. लेकिन ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई. 1964 में वो कमाल अमरोही से अलग हो गई थीं. शादी टूटने का मीना पर गहरा असर पड़ा. वे इस गम को भुलाने के लिए शराब के नशे में डूबी रहने लगीं. ज्यादा शराब के सेवन से वो लिवर सिरोसिस की शिकार हो गईं. फिल्म 'पाकिजा' की रिलीज के कुछ ही हफ्तों बाद 31 मार्च 1972 को 39 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.