scorecardresearch
 
Advertisement

Sushant Singh Case: महिला का आरोप- ब्लैक मैजिक करता था रिया का परिवार

Sushant Singh Case: महिला का आरोप- ब्लैक मैजिक करता था रिया का परिवार

सुशांत सिंह केस में अब रिया एंड फैमिली पर ईडी और सीबीआई का शिकंजा कसता जा रहा है. रिया चक्रवर्ती के पिता को आज ईडी ने समन भेजा है. साथ ही कुछ दस्तावेज भी मंगवाए हैं. आज रिया के पिता इंद्रजीत का मीडिया के तीखे सवालों से सामना हुआ. जिसपर एक्ट्रेस के पिता भड़के भी. इसके अलावा रिया की सोसाइटी में घुसकर दो महिलाओं ने हंगामा किया और चक्रवर्ती फैमिली पर ब्लैक मैजिक का आरोप लगाया.दरअसल, ये दोनों महिलाएं खार की रहने वाली थीं. जो सुशांत की फैन लग रही थीं. वे दोनों रिया की सोसायटी की बिल्डिंग में घुसीं और रिया की मां पर काला जादू करने का आरोप लगाने लगीं. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement