हिंदी सिनेमा के दिलचस्प किरदार शक्ति कपूर ने अपने कैरेक्टर, डायलॉग और अदाकारी के दम पर करीब सात सौ फिल्मों में काम किया.तीन सितंबर, 1958 को जन्मे इस एक्टर की जिंदगी में झांकने पर कई दिलचस्प कहानियां जानने को मिलती है. उन्होंने ज्यादा नकारात्मक भूमिकाएं की हैं. उनकी ये छवि कुछ ऐसी रही है कि असल जिंदगी में भी अक्सर उन्हें विलेन ही समझा जाता रहा है. हालांकि कई विवाद भी उनसे जुड़ते रहे, जिनके लिए कई बार उन्हें सफाई देनी पड़ी, तो कभी माफी मांगनी पड़ी.