scorecardresearch
 
Advertisement

रईस या काबिल: कौन सी फिल्म देखें

रईस या काबिल: कौन सी फिल्म देखें

शाहरुख खान की 'रईस' और रितिक रोशन की 'काबिल' आज रिलीज़ हो गई.दोनों ही फिल्मों को एक बड़ी हिट की जरूरत है. अगर दोनों फिल्मों की कहानी की बात करे तो: रईस की कहानी 80 के दशक के गुजरात की है जहां स्कूल जाने वाला रईस और कबाड़ का काम करने वाली उसकी मां गरीबी में गुजर बसर करते हैं.शाहरुख खान की एक्टि‍ंग और उसके साथ-साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मौजूदगी फिल्म को काफी दिलचस्प बनाती है. वही काबिल की कहानी है डबिंग आर्टिस्ट रोहन भटनागर की. रोहन की एक ही तमन्ना है कि उसको एक ऐसा हमसफ़र मिले जिसके साथ वो अपनी सारी जिंदगी गुजार सके. रितिक रोशन की बेहतरीन अदाकारी एक बार फिर से देखने को मिली है जो आपको इमोशनल बना देगी.

Advertisement
Advertisement