एक संजू यानी संजय दत्त और उसके अफसाने तमाम. जैसा कि राजकुमार हिरानी की फिल्म का टाइटिल है- संजू- वन मैन, मेनी लाइव्स. संजू की जिंदगी के भी पहलू तमाम हैं. दुनिया जानती है- संजू का बचपन कितने लाड़-प्यार में बीता, जवानी ड्रग्स के नशे में कैसे गुमराह हुई, कैसे मुंबई बम ब्लास्ट के बाद संजू पर देशद्रोह के आरोप लगे, मगर संजू के लिए जिंदगी सिर्फ इतनी नहीं, दिलचस्प तो वो जद्दोजहद है, खुद को बचाए रखने की. देखें- ये पूरा वीडियो.