2016 की मराठी ब्लॉकबस्टर सैराट फिल्म सैराट में आर्ची के रोल में दिखीं एक्ट्रेस रिंकू राजगुरु ने अपनी मासूमियत और शानदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीता था. मूवी में वे महाराष्ट्र की एक सिंपल लड़की के रोल में दिखी थीं. लेकिन अब 2 साल बाद उनका गजब का मेकओवर देखने को मिल रहा है. आज वे किसी डीवा से कम नहीं लगती. सोशल मीडिया पर रिंकू की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. जिनमें उनका मेकओवर साफ देखने को मिलता है. वे पहले से ज्यादा स्टाइलिश और स्मार्ट हो गई हैं.