कंट्रोवर्शियल फिल्म 'कामसूत्र 3D' की एक्ट्रेस सायरा खान का शुक्रवार को कार्डियक अटैक की वजह से निधन हो गया. लेकिन सायरा की मौत से दुखी 'कामसूत्र 3D' के डायरेक्टर रुपेश पॉल ने सायरा को लेकर कई बातें साझा की हैं. उनका कहना है कि सायरा की मौत के बाद इस बात का ज्यादा दुख हुआ कि इंडस्ट्री के किसी भी एक्टर ने उसकी मौत पर दुख नहीं जताया. एक एक्ट्रेस के तौर पर सायरा बहुत कुछ डिजर्व करती थी.