बिग बॉस में सेलिब्रिटीज vs आम आदमी का ये कांसेप्ट लोगों को खूब पसंद आया. बिग बॉस प्रसारित करने वाले चैनल के सीईओ राज नायक ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो पिछले 3 साल से इस कांसेप्ट पर काम कर रहे थे और इस बार फाइनली उनको अपनी टीम से हर झंडी मिल गई .उन्होंने ये भी कहा की पहले तो सिर्फ आम आदमी का ही कांसेप्ट उनके दिमाग में था पर उनकी यूनिट के कहने पर उन्होंने आम आदमी और सेलेब्रिटीज़ दोनों को लेने का फैसला किया.