उत्साह है, उत्सव भी है, ये पर्व है अतिहर्ष का, गत वर्ष को कर दें विदा, स्वागत है नूतन वर्ष का. इन पंक्तियों को याद कर लीजिए क्योंकि नववर्ष का स्वागत करने आपके पास आ रहे हैं सुखविंदर, हिमेश रेशमिया, अंकित तिवारी, यामी गौतम, आर माधवन के साथ ही टीवी और फिल्मी दुनिया के तमाम सितारे सिर्फ आज तक पर. हैप्पी न्यू ईयर 2016 कमिंग सून सिर्फ आज तक पर