सुरीली बात में आज मिलिए भारत में पॉप म्यूजिक को नई पहचान देने वाले सिंगर दलेर मेहंदी से. देखिए दलेर को अपने और आपके पसंदीदा गाने गाते हुए और अपनी जिंदगी के कुछ राज खोलते हुए. साथ ही देखिए, कैसे दलेर की आवाज पर 'तारारारा' कर रहे हैं विदेशी भी. सुरीली बात, दलेर मेहदी के साथ.