आज तक के खास शो 'सुरीली बात' में इस बार मिलिए मेलडी गानों के मशहूर सिंगर शान से. माला सेकरी के साथ बातचीत में शान ने अपने और दूसरों के कई सदाबहार नगमे गाए. इस बातचीत में शान ने कई राज भी खोले, मसलन यह कि उनके पिता ने उनकी मां के लिए कौन सा गाना लिखा और कंपोज किया था.