बिग बॉस 10 की एक्स कंटेस्टेन्ट्स प्रियंका जग्गा जल्द ही बड़े परदे पर नज़र आ सकती हैं. अजय की मच अवेटेड फिल्म 'सन ऑफ सरदार-बैटल ऑफ सारागढ़ी' आ रही है. एक्ट्रेस करीना कपूर खान फैशन डिज़ाइनर अनीता डोंगरे के लिए शो स्टॉपर होंगी.अनीता अपना नया कलेक्शन लांच करने वाली है जिसके लिए करीना रैंप पर वाक करेंगी. फ़िल्मफ़ेअर अवार्ड ना मिलने पर अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर फ़िल्मफ़ेअर जूरी से नाराज़ थे. एक्टर रितिक रोशन के बेटे भी उनकी ही तरह स्पोर्ट्स के बहुत शौक़ीन है.